UPSSSC PET Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC-PET के रिजल्ट इसी महीने जारी हो सकते हैं. हालांकि, आयोग की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यूपी में लेखपाल, पटवारी समेत कई सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले PET का रिजल्ट आना जरूरी है. यही वजह है कि आयोग जोर-शोर से इसका रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुटा है. रिजल्ट के अलावा कट-ऑफ, मेरिट भी इसी माह जारी होने की संभावना है.
गौरतलब है कि UPSSSC-PET की परीक्षा 24 अगस्त 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि 17 लाख ने परीक्षा दी थी. इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in को चेक करते रहें. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
इस परीक्षा की पहली और दूसरी पाली के प्रश्नपत्रों की फाइनल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है. इसके अलावा आयोग ने 31 अगस्त को वेबसाइट पर लिंक जारी कर अभ्यर्थियों से स्क्रूटनी की मांग की थी. प्राप्त आपत्तियों में प्रश्नपत्र के कुछ सवालों और उनके जवाबों में गलतियां पाईं गईं थी जिसके निपटारे के बाद आयोग ने 5 अक्टूबर 2021 को संशोधित आंसर-की जारी की थी.
इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार राज्य में लेखपाल, पटवारी समेत अन्य ग्रुप C पदों पर भर्ती के लिए योग्य होंगे. जारी किया गया उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड 1 साल के लिए मान्य होगा. इस दौरान निकलने वाली नौकरियों के लिए वे अपने रिजल्ट का उपयोग कर सकेंगे.