scorecardresearch
 

UPHESC Recruitment 2022: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां, लास्ट डेट नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

UP Assistant Professor Vacancy Apply Link: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी कैंडिडेट्स को दो हजार रुपये जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को हजार रुपये बतौर फीस देने होंगे.

Advertisement
X
UPHESC Recruitment 2022
UPHESC Recruitment 2022

UP Assistant Professor Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विसेस कमिशन (UPHESC Recruitment 2022) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख अब नजदीक है. ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को सलाह है कि वे 23 अगस्त तक इस पद के लिए आवेदन कर दें. आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. मालूम हो कि पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त, 2022 थी, जिसे कि आगे बढ़ाकर 23 अगस्त कर दिया गया है.

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऐप्लीकेशन फीस भरनी होगी. जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी कैंडिडेट्स को दो हजार रुपये भरने होंगे, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को हजार रुपये बतौर फीस भरनी होगी.

पात्रता मानदंड के रूप में, उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 2009 से पहले नेट योग्यता या पीएचडी होनी चाहिए. आयु सीमा के लिए, उम्मीदवारों की आयु 23 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 62 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. भर्ती चयन प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवारों को यूपीएचईएससी सहायक प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी और साक्षात्कार 30 अंकों का होगा.

आवेदन करने का लिंक

बता दें कि यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पर विषयवार रिक्ति विवरण की जांच कर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अगस्त, 2022

UPHESC Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?
- यूपीएचईएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: uphesc.org
- होमपेज पर उपलब्ध उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- एक नया वेबपेज खुलेगा
- पूछी गई जानकारी को भरकर खुद को रजिस्टर्ड करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करें.
- लॉगिन जानकारी रजिस्टर्ड संपर्क क्रेडेंशियल्स पर भेजा जाएगा
- आरपीएससी भर्ती पोर्टल पर लॉगिन करें और पद के लिए आवेदन करें
- आवेदन पत्र भरें और सभी स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क और फॉर्म जमा करें
- यदि चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी कर सकते हैं.

यहां क्लिक करके पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

 

Advertisement
Advertisement