UP Police Constable Bharti 2023 Latest Update: यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस में 60,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एक और बड़ी राहत दी है. आयु सीमा में छूट के बाद बोर्ड ने उन उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका दिया है जिन्होंने अपनी 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा 13 साल पहले ही पास कर ली थी.
दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया में एक शर्त रखी गई थी जिसमें उम्मीदवारों की जन्मतिथि और हाईस्कूल पासिंग डेट के बीच कम से कम 13 साल का अंतर होना चाहिए था. अब इसे बदलकर 13 साल पहले 10वीं कर चुके उम्मीदवारों को भी कॉन्स्टेबल की 60244 वैकेंसी के लिए आवेदन करने का मौका दिया गया है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन में जन्मतिथि और हाईस्कूल पास करने में 13 साल के अंतर के प्रतिबंध संबंधी समस्या/सुझाव को संज्ञानित करते हुए वेबसाइट में यथावाश्यक संशोधन कर दिए गए हैं, आप अपना आवेदन कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
आयु सीमा में छूट
इससे पहले यूपी सरकार ने उन सभी युवाओं को यूपी पुलिस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया है, जो इस भर्ती के लिए ओवरएज हो गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को आरक्षी नागरिक के कुल 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का आदेश दिया है. अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग पर विचार करते हुए सीएम योगी ने प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले जनप्रतिनिधियों ने भी भर्ती में आयु सीमा छूट को लेकर सीएम को पत्र लिखा था. वहीं हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की गई थी. सबसे ज्यादा नाराज सामान्य वर्ग की आयु सीमा को लेकर थी.
आयु सीमा में छूट से किसे मिलेगा लाभ?
ये छूट सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मिलेगी. बोर्ड द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन में इसे संशोधित समझा जाएगा. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक (कॉन्स्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों आयु सीमा छूट दी जाएगी. अब सामान्य वर्ग के 18 वर्ष से 25 वर्ष, महिलाओं के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष और अन्य रिजर्व कैटेगरी की आयु सीमा 18 वर्ष 30 वर्ष तक कर दी गई है. बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर को शुरू हुए थे, जो 18 जनवरी 2024 तक चलेंगे.