SSC CHSL Exam 2022 Postponed: एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा का जरूरी नोटिस जारी कर यह सूचना दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा (SSC CHSL Exam) 2022 के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी का नोटिस चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 05 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाना था, जिसे अब पोस्टपोंड कर दिया गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, 2022 संभावित रूप से 5 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली थी, अब 6 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
बता दें कि यह भर्ती अभियान के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
SSC CHSL Exam 2022 Postponed Notice