SSC CGL Answer Key, Tier 1 answer key: कर्मचारी चयन आयोग यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर 1 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार सीजीएल टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी सीजीएल 2022 टीयर 1 एग्जाम आंसर-की (SSC CGL Answer Key) चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आयोग ने 01 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था.
Answer Key पर उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन
आंसर की चेक करने के साथ ही उम्मीदवार अपना ऑब्जेक्शन यानी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने का लिंक भी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है. इसके लिए प्रति उत्तर 100 रुपये जमा करने होंगे. बता दें कि ऑब्जेक्शन फाइल करने यानी आपत्ति दर्ज की लास्ट डेट 20 दिसंबर है.
इन स्टेप्स से करें ऑब्जेक्शन
ये रहा आधिकारिक वेबसाइट का लिंक
बता दें कि SSC CGL 2022 परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों या संगठनों में ग्रुपी बी और ग्रुप सी के लगभग 20,000 पद भरे जाएंगे. पहले चरण यानी टीयर 1 एग्जाम 01 से 13 दिसंबर 2022 तक आयोजित किए गए थे. इस परीक्षा के लिए करीब 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.