scorecardresearch
 

SSC CGL Answer key: एसएससी सीजीएल टीयर-1 की टेंटेटिव आंसर-की जारी, 04 अगस्त तक उठाएं आपत्ति

SSC CGL 2023 Tier 1 Tentative Answer Key: उम्मीदवार 04 अगस्त 2023 शाम 04 बजे तक तक वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रति आपत्ति 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

SSC CGL Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 टियर 1 (SSC CGL Exam) की टेंटेटिव उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टीयर 1 एग्जाम  उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. 

आयोग ने आंसर-की जारी करके इच्छुक उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. उम्मीदवार 04 अगस्त 2023 शाम 04 बजे तक तक वेलिड प्रूफ के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. प्रति आपत्ति 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. 

How to Download SSC CGL Answer Key 2023: ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'answer key' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'CGL' में 'SSC CGL 2023 tier 1 answer key' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 5: आंसर-की स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
स्टेप 6: आपत्ति दर्ज करें (अगर इच्छुक हैं तो).

अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

बता दें कि एसएससी सीजीएल 2023 टीयर-1 एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 14 से 27 जुलाई तक आयोजित किया गया था. आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/वैधानिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में विभिन्न समूह 'बी' और समूह 'सी' की लगभग 7,500 अस्थायी रिक्तियां भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 आयोजित कर रहा है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement