RSMSSB Teacher Recruitment 2022 Application Form: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य में प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में बंपर शिक्षक भर्ती (Teacher Jobs) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. उम्मीदवार आयोग (आरएसएमएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
RSMSSB ने राज्य में लेवल 1 और लेवल-2 पदों पर कुल 48,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें लेवल-1 के 21 हजार शिक्षक पद और लेवल-2 के 27 हजार शिक्षक पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Teacher Vacancy: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
लेवल 1
21,000 पद ( गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19,192 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद)
लेवल 2
कुल खाली पदों की संख्या - 48,000 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा कब होगी?
आयोग द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड द्वारा लेवल-1 और 2 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक अलॉट किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसकी डिटेल्ड जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से दे दी जाएगी. उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-