Railway Recruitment 2021, Railway NCR Online Form 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है. ट्रेड अप्रेंटिस की 1600 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 02 नवंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 01 दिसंबर 2021
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 15 साल से 24 साल निर्धारित की गई है. आयु की गणना 01 दिसंबर 2021 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. कुल 1664 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं- 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा. आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट भी दी जाएगी. आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे जिसकी लास्ट डेट 01 दिसंबर है. कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर होगा जो ट्रेड वाइस 10वीं के नंबरों के आधार पर तैयार होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें