NCERT Recruitment 2023: नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने नॉन-एकेडमिक पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 300 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
एनसीईआरटी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस भर्ती की जानकारी दी जिसके मुताबिक 347 नॉन-एकेडमिट भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के बाद 21 दिन यानी 06 मई 2023 तक ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकेंगे.
NCERT Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
एनसीईआरटी ने अलग-अलग लेवल पर वैकेंसी निकाली हैं. कुल 347 पदों में लेवल 10-12 के 33 पद, लेवल 6-8 के 99 पद और लेवल 2-5 के 215 पद शामिल हैं. आरक्षित पदों की संख्या नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
एनसीईआरीट भर्ती 2023 की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जरूरी डिटेल्स के लिए एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है.
Vacancy notice-Advertisement for 347 Non-academic posts by NCERT: Online applications are invited for 347 Non-academic posts by NCERT under direct recruitment, through open competitive examination, pic.twitter.com/6JDG4qB1lR
— NCERT (@ncert) April 23, 2023
चयन प्रक्रिया
बता दें कि योग्य आवेदकों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ये पद नई दिल्ली में एनसीईआरटी मुख्यालय, एनआईई और सीआईईटी, भोपाल में पीएसएससीआईवी, अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में पांच आरआईई और अहमदाबाद, बैंगलोर, गौहाटी और कोलकाता में स्थित प्रकाशन प्रभाग के आरपीडीसी के लिए हैं.