scorecardresearch
 

Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती रैली के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां देखें डिटेल्‍स

Army Agniveer Rally Recruitment 2023 Notification: अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 

Advertisement
X
Agniveer Recruitment 2023
Agniveer Recruitment 2023

Army Agniveer Rally Recruitment 2023 Notification: भारत सरकार की महत्‍वाकांक्षी अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2023 है जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी.

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्‍लर्क, स्‍टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे. अग्निवीर चयन प्रक्रिया में हाल ही में किए गए बदलाव के बाद अब उम्‍मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसमें क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवार ही फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. 

कौन कर सकता है आवेदन?
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्‍स) के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं. अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयुसीमा में पहले वर्ष मिली छूट इस वर्ष लागू नहीं होगी. साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के उम्‍मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं. निर्धारित शारीरिक योग्‍यता की जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement