scorecardresearch
 

ICAI CA May 2022 Exam: CA इंटरमीडिएट और फाइनल के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ICAI CA May 2022 Exam: ICAI ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार icaiexam.icai.org पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
ICAI CA May 2022 Exam
ICAI CA May 2022 Exam
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICAI ने जारी किए एडमिट कार्ड
  • icaiexam.icai.org से करें डाउनलोड

ICAI Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी सीए फाउंडेशन कोर्स के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए.

ICAI की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड की नोटिस में कहा गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड भौतिक रूप से जारी नहीं किए जाएंगे. नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर के आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. ऑनलाइन एडमिट कार्ड icaiexam.icai.org पर उपलब्ध हैं अभ्यर्थी प्रिंटआउट करके इसकी कॉपी ले सकते हैं.

ICAI CA May 2022 Exam: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं
  • लॉगइन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें
  • अब अपने एडमिट काड की कॉपी डाउनलोड करें

ICAI ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने नाम, फोटो, रजिस्ट्रेशन नंबर एक बार चेक कर लें. एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए ICAI ने एडिमट कार्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन पर कुछ फोन नंबर और ई-मेल दिए हैं. छात्र इन नंबरों और ई-मेल पर अपनी समस्या बता सकते हैं. 

Advertisement

बता दें, सीए मई 2022 परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 15 से 30 मई 2022 के बीच होंगी. वहीं सीए फाइनल की परीक्षाएं 14 मई से 29 मई तक आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा सीए फाउंडेशन की परीक्षाएं 23 से 29 मई 2022 तक होने को प्रस्तावित हैं. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement