IBPS PO Exam 2022: बैंकिग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2022 (IBPS PO Recruitment 2022) के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा (IBPS PO Prelims Exam 2022) में बैठना होगा. प्रीलिम्स एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (IBPS PO Main Exam 2022) और इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश भर के विभिन्न बैंकों में 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
भारत में 11 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर या आईबीपीएस पीओ या मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ / एमटी) के पद पर भर्ती के लिए हर साल भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है. आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. 2020-21 में कुल 6.78 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए आवेदन किया था जिनमें से लगभग 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.
आईबीपीएस पीओ एग्जाम, एडमिट कार्ड और रिजल्ट शेड्यूल
आईबीपीएस द्वारा जारी टेंटेटिव एग्जाम डेट कैलेंडर 2022 के मुताबिक, आईबीपीएस प्रीलिम्स एग्जाम 15, 16 और 22 अक्टूबर 2022 आयोजित की जाएगी. IBPS PO Prelims Admit Card 2022 परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दिए जाएंगे. फिलहाल एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पिछले पैटर्न को देखा जाए तो आईबीपीएस परीक्षा से एक सप्ताह पहले यानी 8 अक्टूब 2022 के आस-पास एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. वहीं आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट नवंबर 2022 में घोषित किया जाएगा.
दूसरी ओर, आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम 2022 नवंबर में आयोजित किया जाएगा, प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम बैठने का मौका मिलेगा और उन्हीं के मेन एडमिट कार्ड जारी होंगे. आईबीपीएस पीओ मेन एडमिट कार्ड नवंबर में जारी होंगे और रिजल्ट दिसंबर 2022 में घोषित होने की उम्मीद है. आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा और प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट अप्रैल 2023 में जारी की जाएगी.
IBPS PO Prelims 2022 Exam Pattern
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एग्जाम में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को आईबीपीएस द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों विषयों में से प्रत्येक में क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. आवश्यकताओं के आधार पर आईबीपीएस द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. पूरा एग्जाम पैटर्न नीचे देख सकते हैं-
| SR. No. | टेस्ट का नाम | कुल प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | एग्जाम का मीडियम | प्रत्येक टेस्ट के लिए अलॉटेड टाइट |
| 1 | इंग्लिश लैंग्वेज | 30 | 30 | इंग्लिश | 20 मिनट |
| 2 | क्वांटेटिव एप्टीट्यूड | 35 | 35 | इंग्लिश और हिंदी | 20 मिनट |
| 3 | रिजनिंग एबिलिटी | 35 | 35 | इंग्लिश और हिंदी | 20 मिनट |
| 100 | 100 |
बैंक वाइज वैकेंसी डिटेल्स
बैंक ऑफ इंडिया में 535 पद
कैनरा बैंक में 2500 पद
पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद
यूको बैंक में 550 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2094 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 6432
जानें कितनी मिलेगी सैलरी (IBPS PO Salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 14500 से 25700 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.