scorecardresearch
 

Haryana CET 2022: 26 हजार सरकारी नौकरी! हरियाणा सीईटी आंसर-की जारी, 11 दिसंबर तक उठाएं आपत्ति

Haryana CET Answer Key 2022 out at hssc.gov.in: आयोग ने उम्मीदवारों को 11 दिसंबर 2022 शाम 05 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
Haryana CET Answer Key 2022: जारी हुई आंसर-की, रिजल्ट जल्द
Haryana CET Answer Key 2022: जारी हुई आंसर-की, रिजल्ट जल्द

Haryana CET Answer Key 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 की उत्तर कुंजी (Answer Keys) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार  नवंबर 2022 में आयोजित हुई हरियाणा सीईटी 2022 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या hsscrec22.samarth.ac.in पर जाकर  आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

आयोग ने उम्मीदवारों को 11 दिसंबर 2022 शाम 05 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Haryana CET Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hsscrec22.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और इसे चेक करें.
स्टेप 4: आपत्ति दर्ज करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: प्रूफ और फीस के साथ आपत्ति दर्ज करें (अगर कोई है).
स्टेप 6: आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Haryana CET Answer Key 2022 का जरूरी नोटिस, यहां देखें-

Advertisement

हरियाणा टीईटी रिजल्ट कब आएगा?
आयोग ने नोटिस जारी सूचना दी है कि प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा. इसके बाद, संशोधित आंसर-की या फाइनल आंसर-की के साथ रिजल्ट (Haryana CET Result 2022) जारी कर दिया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 ग्रुप सी पदों के लिए 5 और 6 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 26000 (लगभग) रिक्तियों को भरा जाएगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

यहां देखें हरियाणा सीईटी की जरूरी जानकारी

 

Advertisement
Advertisement