scorecardresearch
 

GPSC Civil Services Answer Key 202: गुजरात सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स आंसर-की जारी, 18 जनवरी तक उठाएं आपत्ति

GPSC Civil Services Prelims Answer Key 2023: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात प्रशासनिक सेवा, क्लास -1 और क्लास -2 और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा, क्लास -2 उत्तर कुंजी भी जारी की है. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
GPSC Civil Services Prelims Answer Key 2023: जानिए कैसे करें डाउनलोड
GPSC Civil Services Prelims Answer Key 2023: जानिए कैसे करें डाउनलोड

GPSC Civil Services Prelims Answer Key 2023: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात सिविल सेवा प्रारंभिक उत्तर कुंजी (Answer Key) 2023 जारी कर दी है. आयोग ने गुजरात प्रशासनिक सेवा, क्लास -1 और क्लास -2 और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा, क्लास -2 उत्तर कुंजी भी जारी की है. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं, वे GPSC की आधिकारिक साइट gpsc.gujarat.gov.in के माध्यम से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग ने प्रोविजनल आंसर-की जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है. उम्मीदवार 12 जनवरी, 2023, शाम 4 बजे से आपत्तियां उठा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2023 है. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की और जीपीएससी सिविल सर्विसेज रिजल्ट जारी किया जाएगा. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

GPSC Civil Services Prelims Answer Key 2023: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
स्टेप 1: सबसे पहले जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'GPSC Civil Services Prelims Answer Key' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: आंसर-की डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि गुजरात सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा 08 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

Gujarat Civil Services Prelims Answer Key 2023 Direct link

 

Advertisement
Advertisement