scorecardresearch
 

Govt Jobs : खुशखबरी! पुलिस विभाग में 62 हजार नए पदों पर बहाली जल्द, ये है बिहार सरकार का प्लान

Govt Jobs, Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस विभाग में सिपाही के पदों पर 6 हजार 500 लोगों की बहाली होगी. वहीं, दूसरी ओर 55 हजार से अधिक पदों पर इसे पार्ट वाइज बहाली की प्रक्रिया के जरिए अंजाम दिया जाएगा. बहुत जल्द इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी.

Advertisement
X
बिहार पुलिस विभाग में 62 हजार नये पदों पर बहाली जल्द
बिहार पुलिस विभाग में 62 हजार नये पदों पर बहाली जल्द

Bihar Sarkari Naukri 2022: बिहार में इन दिनों नौकरी की बहार आई है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक तरफ जहां कैंप लगाकर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार पुलिस में बहाली की तैयारी कर रहे युवकों के लिए बड़ी खबर आई है. बिहार सरकार 62 हजार नये पदों पर युवाओं की बहाली शुरू करने जा रही है. इसके लिए एक से दो महीने के अंदर सभी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि फिलहाल सिपाही के पदों पर 6 हजार 500 लोगों की बहाली होगी. वहीं, दूसरी ओर 55 हजार से अधिक पदों पर इसे पार्ट वाइज बहाली की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. बहुत जल्द इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. गृह विभाग इस प्रस्ताव को बहुत जल्द कैबिनेट को भेजेगा. 

पुलिस विभाग में 74 हजार पदों का सर्जन
पुलिस में दारोगा, एएसआई, हवलदार, सिपाही और चालक सहित अन्य पदों पर 74 हजार का सृजन किया जाना है. इसमें 56 हजार पदों को सीधी भर्ती से भरा जाएगा. उसके अलावा दारोगा के सृजित होने वाले आधे पदों के  बाद एएसआई और हवलदार के पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरने की बात कही जा रही है. आपको बता दें कि एएसआई और हवलदार जैसे पदों को प्रमोशन के जरिए ही भरा जाता है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सृजित होने वाले पदों की संख्या में दारोगा 23 हजार और एसआई 18 हजार. वहीं, हवलदार 4 हजार और सिपाही के 35 हजार, और चालक सिपाही के 9 हजार पद शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से पिछले महीने ही इसका डिटेल मांगा गया था.अब मुख्यालय को सारा विवरण मिल चुका है. इन पदों पर दिसंबर के आखिरी और जनवरी महीने में बहाली की जाएगी. भर्ती के लिए अधिसूचना केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती को भेज दिया जाएगा.

इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार की तरफ से मीडिया को जानकारी दी गई कि करीब 6500 पदों पर रोस्टर 166 क्लीयरेंस के बाद बहाली की अधिसूचना को चयन पर्षद को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोशिश है कि दिसंबर के आखिर या जनवरी 2023 में इसे भेज दिया जाए. इसके अलावा इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम आपातकालीन सेवाओं के तहत शुरू किए गए डायल 112 में बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी. इसमें 22 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा. इसमें महिलाओं को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement