scorecardresearch
 

BPSC TRE 3.0 Exam Postponed: अब 16 मार्च को नहीं होगी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा, नोटिस जारी

BPSC TRE 3.0 Exam Postponed: बीपीएससी ने 16 मार्च को सिंगल शिफ्ट में आयोजित होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O Exam 2024) को स्थगित कर दिया है. आयोग ने नोटिस जारी इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

BPSC TRE 3.O Exam Postponed for 16 March: बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की भर्ती (BPSC TRE 3.O) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in नोटिस जारी कर यह जरूरी जानकारी दी है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार में इस शिक्षक भर्ती (BPSC Teacher Recruitment) के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.

16 मार्च को नहीं होगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा
आयोग (बीपीएससी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 16 मार्च को आयोजित होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O Exam 2024) को स्थगित कर दिया गया है, जोकि सिंगल शिफ्ट में होने वाली थी. आयोग ने परीक्षा स्थगित करने की वजह नहीं बताई है. 16 मार्च को स्थगित हुई परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि 15 मार्च को निर्धारित परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इस दिन की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'विज्ञापन संख्या-22/2024 अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) के लिए 29 फरवरी 2024 को घोषित परीक्षा शेड्यूल में 16 मार्च 2024 (सिंगल शिफ्ट) को आयोजित की जाने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है. एवं दिनांक 15 मार्च 2024 के दो शिफ्ट में आयोजित की जानी वाली परीक्षा का कार्यक्रम यथावत रहेगा.'

Advertisement

बीपीएससी TRE 3.O भर्ती परीक्षा स्थगित का नोटिस, यहां देखें-

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
15 मार्च को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 09:30 से दोपहल 12 बजे तक गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू (शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालय वर्ग: 6-8 के सभी विषय) की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से 05:00 बजे तक सामान्य, उर्दू व बांग्ला (कक्षा 1-5 के सभी विषय) और सामान्य (अनुसूचित जाति व जानजाति कल्याण विभाग वर्ग: 1-5) विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

07 मार्च को जारी होगा एडमिट कार्ड
बीपीएससी आज (07 मार्च 2024) बिहार शिक्षक भर्ती 3.O परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड केवल 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement