
BPSC 32nd Judicial Main 2023 Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए एग्जाम शेड्यूल (BPSC 32nd Bihar Judicial Services Mains 2023) जारी कर दिया है. अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 32वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2023 25 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार, एग्जाम शेड्यूल आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार बीपीएससी 32वीं न्यायिक मुख्य परीक्षा 2023 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. शिफ्ट वाइज एग्जाम डेट शेड्यूल यहां देखें-

बीपीएससी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां चेक करें-
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
32वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. बीपीएससी 32वीं न्यायिक मुख्य प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि सहित अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा.
कुल 1675 उम्मीदवारों ने न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, जो बीपीएससी न्यायपालिका भर्ती अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 154 सिविल जजों के रिक्त पदों को भरना है. चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड शामिल है. बता दें कि मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट पहले 25 अक्टूबर थी, जिसे लेट फीस के साथ बढ़ाकर 31 अक्टूबर से 02 नवंबर तक कर दिया गया था. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.