Bihar Police Constable Recruitment 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने ड्राइवर कॉन्स्टेबल पदों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पीईटी उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो लिखित परीक्षा में पास हुए हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पद के लिए लिखित परीक्षा 1 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 15 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया था.
Bihar Police Constable PET Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
इस टेस्ट में वही कैंडिडेट भाग ले सकेंगे जिनके पास परीक्षा के एडमिट कार्ड होंगे. इसलिए बेहतर होगा आप वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख और वेन्यू जैसी डिटेल्स मेंशन होंगी.
इस परीक्षा में 30% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार ही PET के लिए उपस्थित हो सकते हैं. फिजिकल फिटनेस टेस्ट 15 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. CSBC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, PET का आयोजन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल, गरदानीबाग, पटना में किया जाएगा.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें -