scorecardresearch
 

Bihar Police SI Exam: नकलची सावधान! 6.60 लाख परीक्षर्थियों पर ऐसे नजर रख रहा AI, पकड़े गए तो 3 साल का बैन

Bihar Police BPSSC SI Exam 2023: बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए एआई (Artificial Intelligence) पॉवर्ड सिस्टम के इस्तेमाल की जानकारी दी है. इसके अलावा सभी केंद्रों के एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर 16500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement
X
बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम आज (सांकेतिक तस्वीर-AI Pic Freepik)
बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम आज (सांकेतिक तस्वीर-AI Pic Freepik)

Bihar Police BPSSC SI Exam: बिहार में रविवार को पुलिस सब-इंस्पेक्टर के कुल 1275 पदों को भरने के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) रविवार को सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspectors) प्रीलिम्स एग्जाम में नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इस परीक्षा में लगभग 6.60 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, पहली सुबह 10 बजे से दोपहर तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.

बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने शनिवार को परीक्षा में नकल रोकने के लिए एआई (Artificial Intelligence) पॉवर्ड सिस्टम के इस्तेमाल की जानकारी दी थी, उन्होंने कहा, "बीपीएसएससी राज्य के सभी 38 जिलों के सभी 613 केंद्रों में परीक्षा के दौरान नकल और साहित्यिक चोरी जैसी नकल का पता लगाने और रोकने के लिए एआई संचालित प्रणालियों का उपयोग कर रहा है."

नकलचियों पर कैसे नजर रखेगा AI?
एआई-संचालित सिस्टम परीक्षा के दौरान छात्रों पर नजर रखने के लिए चेहरे की पहचान, आंखों की ट्रैकिंग और अन्य तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं. बीपीएसएससी के अध्यक्ष के एस द्विवेदी ने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले एंट्री की परमिशन है और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिया जाएगा. इस बार प्रश्नपत्र में गड़बड़ी और वायरल होने से रोकने के लिए प्रश्नपत्र के हर पन्ने पर यूनिक नंबरिंग की गई है. सभी केंद्रों पर पटना में बीपीएसएससी मुख्यालय में सेंट्रल कमांड रूम द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी.

Advertisement

16500 CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही परीक्षा
अध्यक्ष ने कहा, "परीक्षार्थियों से लेकर पर्यवेक्षकों, सभी केंद्रों के प्रशासकों और एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर 16500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जाएगी. इन सीसीटीवी को बीपीएसएससी मुख्यालय में स्थापित कमांड और कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा गया है. प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई."

एक गलती और तीन साल का बैन
उन्होंने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में गडबड़ी और कदाचार करते हुए पाया जाता है, तो अभ्यर्थी को अगले तीन साल के लिए आयोग की परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. बता दें कि बीपीएसएससी का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1,275 सब-इंस्पेक्टर पदों को भरना है.इनमें 441 पद सामान्य श्रेणी के, 275 पद अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए, 238 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए, 111 पद आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए और 107 पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा ट्रांसजेंडर के लिए पांच पद आरक्षित हैं. चयन प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं: प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा.

---- समाप्त ----
पीटीआई इनपुट के साथ
Live TV

Advertisement
Advertisement