scorecardresearch
 

UP NEET Counselling 2020: सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक 

UP NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result 2020: प्राइवेट कॉलेज में सीट लॉक करने के लिए सिक्‍योरिटी फीस 30,000 रुपए जबकि सरकारी कॉलेजों में सीट लॉक करने के लिए 10,000 रुपए की सिक्‍योरिटी फीस जमा करनी होगी.

Advertisement
X
UP NEET Counselling Result 2020
UP NEET Counselling Result 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद कुल 16,166 छात्र मेरिट लिस्‍ट में शामिल हुए थे
  • उम्मीदवार 18 नवंबर तक अपने अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे

UP NEET UG Counselling Round 1 Seat Allotment Result 2020: उत्‍तर प्रदेश अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग  का सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी कर दिया गया है. काउंसलिंग में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर और NEET एप्लिकेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. चयनित उम्‍मीदवारों की मेरिट लिस्‍ट 09 नवंबर को जारी की गई थी तथा च्‍वाइस फिलिंग का मौका 10 नवंबर तक था. अब सीट अलॉटमेंट के रिजल्‍ट जारी किए गए हैं जिससे उम्‍मीदवार यह चेक कर सकते हैं कि उन्‍हें किस कॉलेज में एडमिशन के लिए सीट अलॉट की गई है. पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद रिजल्‍ट में कुल 16,166 छात्र मेरिट लिस्‍ट में शामिल हुए थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

अपना रिजल्‍ट चेक करने के बाद छात्रों को अपनी पसंद की सीट मिलने पर सीट लॉक भी करनी होगी. इसके लिए उम्‍मीदवारों को एक सिक्‍योरिटी फीस भरनी होगी जिससे यह निश्चित किया जा सके कि वे एडमिशन लेने के इच्‍छुक हैं. प्राइवेट कॉलेज में सीट लॉक करने के लिए सिक्‍योरिटी फीस 30,000 रुपए जबकि सरकारी कॉलेजों में सीट लॉक करने के लिए 10,000 रुपए की सिक्‍योरिटी फीस जमा करनी होगी. सिक्‍योरिटी फीस का डिमांड ड्राफ्ट Director General Medical Education and Training, UP के नाम पर देय होगा. उम्मीदवार अब 18 नवंबर तक अपने अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और 12, 13, 17 और 18 नवंबर को अपने कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे.

कोई भी समस्‍या आने पर उम्‍मीदवार आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 09532315657, 07897451786 (सुबह 10 से शाम 6 बजे तक) से संपर्क कर सकते हैं और neetcounsellingup@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं.

Advertisement

अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement