UP BEd JEE 2023 Postponed: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने यूपी बीएड जेईई 2023 परीक्षा की डेट स्थगित कर दी है. परीक्षा अब 24 अप्रैल के स्थान पर 15 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट भी बिना लेट फीस के 15 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट अब 20 मई, 2023 तक है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 08 जून, 2023 को जारी किए जाएंगे. बता दें कि एडमिट कार्ड पहले 17 अप्रैल को जारी होने वाले थे. कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नई डेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करनी चाहिए.
UP BEd JEE 2023: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे यूपी बीएड जेईई 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
स्टेप 4: एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
स्टेप 5: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: फॉर्म भर जाने के बाद, सब्मिट पर क्लिक कर दें.
अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1400/-, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 700/- है. अधिक संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें