scorecardresearch
 

ODL या ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं? सितंबर से लागू होंगे UGC के ये नियम, कई कोर्स बैन

ODL और ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के नए नियम सितंबर 2024 से लागू होंगे. इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र ODL और ऑनलाइन कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त हायर एजुकेशन में एडमिशन लें. इससे एडमिशन प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी आएगी.

Advertisement
X
UGC ने ओपन, डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स की पढ़ाई के लिए नए नियम बनाए हैं (सांकेतिक तस्वीर)
UGC ने ओपन, डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स की पढ़ाई के लिए नए नियम बनाए हैं (सांकेतिक तस्वीर)

ओपन, डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन को और पारदर्शी व छात्रों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बड़ा कदम उठाया है. यूजीसी इस शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्स के लिए एक नई नामांकन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. ओडीएल और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को पहले यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (यूजीसी-डीईबी) वेब पोर्टल, deb.ugc.ac.in पर अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी)-आईडी का उपयोग करके रजिस्ट्रेश करना होगा और एक यूनिक डीईबी-आईडी बनाना होगा.

ODL और ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन के नए नियम सितंबर 2024 से लागू होंगे. इस बदलाव का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र ODL और ऑनलाइन कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें. इससे एडमिशन प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी आएगी.

छात्रों के लिए क्या बदला?

ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों में छात्रों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए, यूजीसी ने एक नया नियम बनाया है. इसमें सबसे पहले अनिवार्य रूप से DEB रजिस्ट्रेशन शामिल है. अब ओपन, डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स करने वाले छात्रों को यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर एक खास पहचान नंबर (DEB-ID) बनाना होगा. ये पहचान नंबर उनके एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी से जुड़ा होगा. एक बार बना यह DEB-ID जीवनभर मान्य होगा. हालांकि यह यूनिक आईडी सिर्फ भारतीय छात्रों के लिए जरूरी होगी, विदेशी छात्रों को इसे बनाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

 

यूजीसी का संस्थानों से क्या कहना है?

यूजीसी ने संस्थानों से कहा है कि वो इस नए दाखिला प्रक्रिया का अच्छे से पालन करें. संस्थानों को सलाह दी गई है कि वो नए छात्रों को इस बदलाव के बारे में बताएं ताकि कोई दिक्कत न हो.

 

 

डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन मोड से बैन कोर्स

यूजीसी ने कई कोर्सेज को ओपन डिस्टेंस व ऑनलाइन मोड से करने पर प्रतिबंध लगा रखा है. यूजीसी की ओर से जारी इस लिस्ट में इंजीनियरिंग, मेडिकल, फिजियोथेरेपी, ऑक्यपेशनल थेरेपी व अन्य पैरा मेडिकल कोर्स, फार्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, आर्किटेक्चर, लॉ, एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, होटल मैनेजमेंट, कैटेरिंग टेक्नोलॉजी, कलिनरी साइंसेज, एयरक्राफ्ट मैनटेंस, विजुअल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स, एविएशन, यूजी व पीजी लेवल पर योग, टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट कोर्स. इनके अलावा एमफिर और पीएचडी भी डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड से नहीं किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए इस नोटिस को ध्यान से पढ़ें-
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement