UCEED 2023 Counselling @uceed.iitb.ac.in: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे आज, 14 मार्च को बैचलर ऑफ डिजाइन (BDS) कोर्स के लिए काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू करेगा. जो उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होने के पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर विजिट कर आज ही काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च है.
UCEED 2023: रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'IITB, IITD, IITG, IIT और IIITDMJ में बीडीएस एडमिशन के लिए आवेदन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरकर आगे बढ़ें.
स्टेप 4: फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें.
स्टेप 5: अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.
काउसंलिग के बाद पहला सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 10 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. इसके बाद दूसरा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 10 मई को घोषित किया जाएगा और तीसरा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 10 जून को घोषित किया जाएगा. IIT बॉम्बे ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में उपलब्ध सीटों की कैटेगरी वाइस डिटेल्स भी जारी कर दी हैं. कोई भी जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें