DU BTech Admission Seats Vacant 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ खत्म हो चुकी है, लेकिन अभी बीटेक इलेक्ट्रिकल की सभी सीटें नहीं भर पाई हैं. इन सीटों को भरने के लिए डीयू अब स्पॉट राउंड शुरू करने जा रहा है. डीयू की ओर से जल्द इसकी तिथियों की घोषणा की जाएगी.
डीयू की डीन एडमिशन ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है कि बीटेक तीन कोर्सेज में से दो में सीटें भर चुकी हैं. लेकिन अभी भी बीटेक इलेक्टिकल की कुछ सीटें खाली हैं. इसके लिए हम स्पॉट राउंड शुरू करेंगे. दरअसल, इसी साल से विश्वविद्यालय में बीटेक के तीन नए कोर्स शुरू किए गए हैं. टेक्नोलॉजी फैकल्टी की ओर से संचालित कोर्सेज बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं. इसमें जेईई मेन स्कोर से दाखिले दिए गए.
जेईई मेन्स से मिलेगा दाखिला
डीयू बीटेक में एडमिशन JEE Mains के स्कोर के आधार पर लिया गया है. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए जेईई मेन्स रजिस्ट्रेशन नंबर देना अनिवार्य था. एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार अपनी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक विवरण और कार्यक्रम प्राथमिकताओं के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस साल डीयू में बीटेक कोर्स की कुल 320 सीटों पर एडमिशन लिया जाना था. इसमें प्रत्येक बीटेक प्रोग्राम में 120 सीटें हैं.
उम्मीदवारों को एक ही मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. छात्रों को प्रवेश के लिए जेईई मेन स्कोर के अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी हैं. इसके अलावा सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा स्तर पर अध्ययन के विषय के रूप में अंग्रेजी (कोर या ऐच्छिक) भी उत्तीर्ण होना चाहिए. विश्वविद्यालय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित छात्रों के लिए वित्तीय सहायता योजना भी पेश करेगा.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये फीस रखी गई थी.