scorecardresearch
 

Rajasthan PTET 2024: बीएड में एडमिशन के लिए राजस्थान पीटीईटी के आवेदन शुरू, देखें एग्जाम डेट

Rajasthan PTET 2024: राजस्थान पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 मार्च से शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार 2024-25 एकेडमिक ईयर में चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे राजस्थान पीटीईटी 2024 का फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Rajasthan PTET 2024 Exam Date: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET) 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिए गए हैं. योग्य उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. राजस्थान पीटीईटी एग्जाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जून 2024 में आयोजित किया जाएगा.

राजस्थान पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 मार्च से शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी और परीक्षा 09 जून को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार 2024-25 एकेडमिक ईयर में चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे राजस्थान पीटीईटी 2024 का फॉर्म भर सकते हैं.

जानें कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री की होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी गई है. इसके अलावा जो उम्मीदवार बीए या बीकॉम या बीएससी या शिक्षा शास्त्री या मास्टर डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में हैं, वे भी पीटीईटी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

How to Apply Rajasthan PTET 2024: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट vmou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रहे 'PTET 2024 | Apply Now - PTET 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां दिए जरूरी दिशानिर्देशों और नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
स्टेप 5: अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट का एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement