Rajasthan Pre D.El.Ed Counselling 2022: राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान प्री डी.एल.एड काउंसलिंग 2022 राउंड 1 का शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग के रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए राउंड 1 शेड्यूल राजस्थान प्री D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जारी किया गया है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और 23 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. राउंड 1 काउंसलिंग के लिए 13,555/- रुपये की फीस का भुगतान 17 जनवरी से 22 जनवरी, 2023 तक किया जा सकता है.
Rajasthan Pre D.El.Ed Counselling 2022: ऐसे करें आवेदन
काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
स्टेप 1: राजस्थान प्री D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगिन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: फाइनल सब्मिट करें और अपने पास सेव कर लें.
उम्मीदवार अपना कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. उम्मीदवारों को 17 जनवरी से 24 जनवरी, 2023 तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. संस्थानों या कॉलेजों को 25 जनवरी, 2023 तक उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स और एडमिशन का सत्यापन करना होगा.
आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें