scorecardresearch
 

OJEE 2023 Counselling: बी.टेक, बी.आर्क, बी.प्लान समेत विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ओजेईई काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन शुरू

OJEE 2023 Counselling: आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 तक है. उम्मीदवार, OJEE की आधिकारिक साइट ojee.nic.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

OJEE 2023 Counselling: ओडिशा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम कमेटी ने 6 जुलाई, 2023 को OJEE 2023 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार B.Tech /B.Arch/B.Plan/Int M.Sc/B.CAT कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे OJEE की आधिकारिक साइट ojee.nic.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 तक है. 

उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 12 जुलाई, 2023 को जारी होगी. चॉइस लॉक फैसिलिटी एक्टिवेशन कैंडिडेट पासवर्ड का उपयोग 14 जुलाई, 2023 से शुरू होगा और डेटा का मिलान, सत्यापन और आवंटित सीटों का सत्यापन 16 जुलाई से 18 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा.

How to register OJEE 2023 Counselling: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले OJEE की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'OJEE 2023 counselling registration' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और काउंसलिंग फीस जमा करें.
स्टेप 4: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

काउंसलिंग फीस
काउंसलिंग शुल्क 450 रुपये है. आवंटित छात्रों को श्रेणी के आधार पर 10,000 रुपये या 5000/- रुपये का आंशिक प्रवेश/सीट पुष्टि शुल्क जमा करना होगा (सामान्य उम्मीदवारों के लिए 10,000 रुपये और एससी/एसटी/पीसी उम्मीदवारों के लिए 5000/- रुपये. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन पोर्टल पर बिल डेस्क/एचडीएफसी भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि ओजेईई काउंसलिंग विभिन्न राज्य सरकार और निजी कॉलेजों/संस्थानों/विश्वविद्यालयों में बी.टेक, बी.आर्क, बी.प्लान, बी.सीएटी और इंटीग्रेटेड एम.एससी जैसे तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार OJEE की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement