JNVST Class 6 Admit Card: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2024-25 में कक्षा 6 जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अगस्त 2023 तक चली थी. एग्जामिनेशन अथॉरिटी 20 जनवरी 2024 को ग्रीष्मकालीन जेएनवी के लिए कक्षा VI जेएनवीएसटी-2024 II (चरण-द्वितीय) के लिए चयन परीक्षा आयोजित करेगा. चरण I परीक्षा 4 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी.
यहां देखें नवोदय विद्यालय समिति का जरूरी नोटिस-
JNVST Class 6 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड देखने/डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
बता दें कि जेएनवीएसटी 2024 का परिणाम मार्च/अप्रैल 2024 तक घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवार आवेदन पोर्टल से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि सत्र 2024-25 के लिए पूरी प्रवेश प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक बंद कर दी जाएगी.