scorecardresearch
 

NVS Admission 2025: खुशखबरी! 9वीं और 11वीं एडमिशन के लिए LEST रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जानें योग्यता

NVS Admission 2025, LEST Exam: एनवीएस, ऑनालइन आवेदन प्रक्रिया के दो दिन बाद तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका देगी. करेक्शन विंडो के जरिए आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म में जेंडर, कैटेगरी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), दिव्यांगता स्टेटस और परीक्षा माध्यम जैसे मापदंडों को एडिट कर सकेंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

NVS Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट (LEST) 2025 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट की रजिस्ट्रेसन डेट 19 नवंबर 2024 कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन किया था, वे अब 19 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

JNV LEST 2025 Exam Date: 8 फरवरी को होगी चयन परीक्षा

एनवीएस, ऑनालइन आवेदन प्रक्रिया के दो दिन बाद तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका देगी. करेक्शन विंडो के जरिए आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म में जेंडर, कैटेगरी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), दिव्यांगता स्टेटस और परीक्षा माध्यम जैसे मापदंडों को एडिट कर सकेंगे. एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन (LEST 2025 Exam) 8 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा.

एनवीएस ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, "जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा IX और XI (सत्र 2025-26) में रिक्त सीटों पर चयन परीक्षा के माध्यम से एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार बिना किसी फीस के आवेदन कर सकते हैं." 

जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं क्लास के लिए योग्यता

Advertisement

संबंधित जिले के वास्तविक निवासी हो और उसी जिले में रहते हो, वे आवेदन कर सकते हैं. जिले के सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में से किसी एक में कक्षा 8 में नामांकित हैं, वे योग्य हैं. आवेदन का निवास स्थान कक्षा 6 में उनके अध्ययन के जिले के समान होना चाहिए. केवल संबंधित जिले में कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय 11वीं क्लास के लिए योग्यता

2024-25 सत्र से पहले कक्षा 10 पूरी करने वाले उम्मीदवार अपात्र हैं. आवेदक केवल तभी आवेदन कर सकते हैं जब वे 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के दौरान कक्षा 10 में हों. आवेदक को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 सत्र)/2024 (जनवरी से दिसंबर 2024 सत्र) के दौरान उस जिले में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल (सीबीएसई या किसी अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड या अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध) में कक्षा 10 में नामांकित होना चाहिए.

आयु सीमा

कक्षा 9 के लिए आवेदक की जन्म तिथि 1 मई 2010 और 31 जुलाई 2012 (दोनों दिन शामिल) के बीच होनी चाहिए. वहीं कक्षा 11 के लिए आवेदक की जन्म तिथि 1 जून, 2008 और 31 जुलाई, 2010 (दोनों दिन शामिल) के बीच होनी चाहिए. यह एससी और एसटी सहित सभी श्रेणियों के आवेदकों पर लागू होता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement