NTA SWAYAM July 2024 Registration: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM) जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों-पहुंच, समानता और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है. इस पहल का उद्देश्य वंचितों सहित सभी को बेस्ट टीचिंग-लर्निंग रिसोर्स प्रदान करना है. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार SWAYAM जुलाआई 2024 सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर तक चलेंगे.
NTA SWAYAM जुलाई 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से सफल शुल्क लेनदेन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर, 2024 (रात 11.50 बजे तक)
आवेदन पत्र में विवरण में सुधार: 1 नवंबर, 2024 से 3 नवंबर, 2024 तक
परीक्षा की तिथि: 7, 8, 14 और 15 दिसंबर 2024
NTA SWAYAM जुलाई 2024: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर 'स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) (जुलाई 2024 सेमेस्टर) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक कोर्स के लिए 750 रुपये और प्रत्येक एडिशनल कोर्स के लिए 600 रुपये फीस जमा करनी होगी. ओबीसी, एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को एक कोर्स के लिए 500 रुपये और एडिशनल कोर्स के लिए 400 रुपये देने होंगे.
यहां देखें एनटीए का जरूरी नोटिस
एग्जाम पैटर्न
SWAYAM जुलाई सेमेस्टर एग्जाम 525 विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक सेशन 180 मिनट होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है, इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है. हर सेमेस्टर में कंप्यूटर-आधारित मोड या CBT और पारंपरिक पेपर-एंड-पेन प्रारूपों को मिलाकर हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित की जाती है. क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी में होगा, भाषा पाठ्यक्रमों को छोड़कर जहां यह संबंधित भाषा में प्रदान किया जाएगा.