NTA JEE Mains, NEET, CUET, ICAR AIEEA Exam 2023 Dates Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई, नीट यूजी और सीयूईटी 2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जेईई सेशन 1 का एग्जाम 24 जनवरी से शुरू होगा, नीट यूजी 2023 07 मई, सीयूईटी 21 मई से और आईसीएआर एआईईईए एग्जाम 26 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा.
मेडिकल, इंजीनियरिंग और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अगले एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर 2023 में होने वाले बड़े एंट्रेंस एग्जाम की तारीखें चेक कर सकते हैं.
JEE Mains 2023 एग्जाम कब होंगे?
NTA ने गुरुवार को JEE Mains 2023 सत्र 1 और 2 की परीक्षा तारीखें जारी कीं और JEE 2023 सेशन-1 का एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगी, जबकि 1, 2 और 3 फरवरी 2023 को आरक्षित रखा गया है. वहीं सेशन-2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी जबकि रिजर्व्ड एग्जाम 13 से 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
NEET 2023 परीक्षा तारीख
अंडरग्रुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2023 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. पूरा शेड्यूल जल्द ही neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा.
Information on CUET 2023: The application process for the Common University Entrance Test (CUET-UG) to be conducted between the 21st and 31st of May will start in the first week of February 2023.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) December 16, 2022
CUET, ICAR AIEEA 2023 एग्जाम कब?
एनटीए द्वारा एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 21 मई से शुरू होंगे और 31 मई तक चलेंगे. वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) द्वारा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन (AIEEA) 2023 अप्रैल 26 से 29 तक आयोजित किया जाएगा.
NTA Exam calendar 2023: यहां चेक करें-