NTA JEE Main 2022 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2022 सेशन 1 के लिए एप्लिकेशन विंडो फिर से ओपन कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. एप्लिकेशन विंडो अब 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुली रहेगी.
NTA द्वारा जारी बयान के अनुसार, "संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) 2022 सेशन 1 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक को फिर से ओपन करने के लिए छात्र समुदाय की लगातार मांग को देखते हुए, उम्मीदवारों को आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर देने का निर्णय लिया गया है. जेईई मेन्स सेशन 1 के लिए अब 25 अप्रैल तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं.''
आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल (रात 9 बजे) है, जबकि उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. संशोधित एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, सेशन 1 अब 20 जून से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा और सेशन 2 अगले माह 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा.
जिन छात्रों ने वर्ष 2020, 2021 में कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पास की है या 2022 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे JEE Main 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जेईई मेन में सफलतापूर्वक पास होने वाले और टॉप रैंक होल्डर्स JEE Advanced में शामिल होने का मौका मिलेगा. JEE Main 2022 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें