NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2023 कोर्स में एडमिशन के लिए गुरुवार, 20 जुलाई, 2023 को पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन विंडो 25 जुलाई, 2023 को दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी.
एमसीसी केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए हर साल ऑनलाइन एनईईटी यूजी काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित करता है.
NEET UG 2023 Round 1: यहां देखें जरूरी तारीखें
रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई 2023 से शुरू होगा.
रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई, 2023 को समाप्त होगा.
च्वॉइस फिलिंग और लॉक करना: 22-26 जुलाई 2023
सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया: 27-28 जुलाई, 2023
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डेट: 29 जुलाई
डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तारीख: 30 जुलाई
ज्वॉइनिंग/रिपोर्टिंग अवधि: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2023
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2023 में अपनी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए, उम्मीदवार का स्कोर 50वें परसेंटाइल में होना चाहिए, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 40वें पर्सेंटाइल में स्कोर होना चाहिए. हालांकि कुछ राज्यों ने मेडिकल एडमिशन के लिए NEET स्कोर और अन्य पात्रता शर्तों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. NEET काउंसलिंग अखिल भारतीय कोटा (15 प्रतिशत सीटें) और राज्य कोटा (85 प्रतिशत) के लिए अलग से आयोजित की जाती है.
NEET UG 2023 Counselling: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: सब्मिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 8: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Choice Filling: सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट में लॉग इन करें और च्वाइस फिलिंग ऑप्शन तक पहुंचें. यहां, आप अपने NEET UG रैंक के आधार पर उपलब्ध विकल्पों में से अपने पसंदीदा कॉलेजों और कोर्स का चयन कर सकते हैं.
Locking Choices: एक बार जब आप अपने च्वाइस फिल कर दें, तो अपनी प्राथमिकताओं को लॉक करने से पहले उनकी सावधानीपूर्वक समीक्षा करें. बाद में किसी भी बदलाव से बचने के लिए तय समय सीमा से पहले अपने चयन को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें.
Mock Seat Allocation: उम्मीदवारों को संभावित सीट अलॉटमेंट का अंदाजा देने के लिए एमसीसी एक मॉक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया आयोजित करेगा. यह कदम उम्मीदवारों को वास्तविक सीट आवंटन से पहले अपनी संभावनाओं का आकलन करने और सूचित निर्णय लेने की परमिशन देता है.
Mock Seat Allocation: अगर जरूरी हो, तो उम्मीदवार मॉक सीट अलॉक्शन के बाद अपनी पसंद को संशोधित कर सकते हैं. परिणामों के आधार पर, आप अपनी पसंदीदा सीट पाने की संभावना बढ़ाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं को पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं.
Final Seat Allotment: एमसीसी भरे गए विकल्पों, नीट यूजी रैंक और संबंधित कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर फाइनल सीट अलॉटमेंट करेगा. एक बार सीटें अलॉट हो जाने के बाद, उम्मीदवार अपने अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और नामित संस्थान में एडमिशन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
बता दें कि NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. बता दें कि सीट अलॉटमेंट के लिए राउंड-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट 18 अगस्त को होगा. तीसरी लिस्ट 8 सितंबर को जारी की जाएगी.