scorecardresearch
 

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा स्थगित पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, जानें क्यों हो रही मांग

NEET PG 2024 Supreme Court Hearing Date: नीट पीजी 11 अगस्त 2024 को होगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी परीक्षा स्थगित की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होने वाली है.

Advertisement
X
NEET PG 2024
NEET PG 2024

NEET PG परीक्षा स्थगित की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. परीक्षा से तीन दिन पहले यानी 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी परीक्षा स्थगित होनी चाहिए या नहीं? इस पर सुनवाई होगी. स्टूडेंट्स की ओर से वकील अनस तनवीर ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई का अनुरोध किया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि वे कल इस मामले की सुनवाई करेंगे. 

दरअसल, मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और PG डिप्लोमा प्रोग्राम का एंट्रेंस एग्जाम यानी पोस्टग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 11 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने हाल ही में नीट पीजी की नई एग्जाम डेट जारी की है. नीट पीजी का एडमिट कार्ड आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है. इस बीच नीट पीजी के कुछ परीक्षर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.

नीट पीजी परीक्षा स्थगित की मांग क्यों?
नीट पीजी परीक्षा की नई एग्जाम डेट जारी होने के बाद परीक्षा केंद्रों के आवंटन और दो बैचों के अंकों के नॉर्मलाइजेशन के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कुछ छात्रों ने नीट-पीजी को स्थगित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में सवाल उठाया गया है कि इस बात की संभावना है कि उम्मीदवारों के एक बैच को दूसरे बैच की तुलना में अधिक कठिन प्रश्नपत्र का सामना करना पड़ सकता है और परीक्षा आयोजित करने से पहले नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले का खुलासा किया जाना चाहिए ताकि मनमानी की कोई आशंका न बचे.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं और इसी तरह के कई उम्मीदवारों को ऐसे शहर अलॉट किए गए हैं, जहां पहुंचने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि एग्जाम सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी, जो आज किसी भी समय आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: NEET PG 2024: पेपर लीक का दावा झूठा, NBEMS ने कहा- अभी नहीं बनाया प्रश्न-पत्र

याचिका में यह भी कहा गया है कि नीट पीजी परीक्षा में दो लाख से अधिक छात्र शामिल होने वाले हैं. परीक्षा 185 परीक्षा शहरों में आयोजित की जानी है. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए ट्रेन टिकट उपलब्ध नहीं हैं और फ्लाईट का किराया भी बहुत ज्यादा है. इससे बड़ी संख्या में छात्रों के लिए अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना लगभग असंभव हो सकता है.

पहले 23 जून को होना था नीट पीजी
बता दें कि नीट पीजी पहले 23 जून को होने वाले था लेकिन नीट यूजी और यूजीसी नेट पेपर लीक की खबरों के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा स्थगित करने के बाद NBEMS अध्यक्ष अभिजात शेठ ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था, "जहां तक ​​NEET PG का सवाल है, इस परीक्षा की सत्यनिष्ठा पर कभी संदेह नहीं था. पिछले सात वर्षों से, हमने अब तक सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया है. हाल की घटनाओं के कारण, ऐसा क्या हुआ है कि छात्र समुदायों में इन सभी प्रकार की परीक्षाओं को लेकर बहुत सारी चिंताएं थीं और इसके जवाब में, सरकार ने एक बार फिर यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि परीक्षा की पवित्रता और सुरक्षा को बनाए रखा जाना चाहिए." इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement