NCHMCT JEE 2023 Registration @nchmjee.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE-2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर विजिट कर अभी अप्लाई कर दें. एप्लीकेशन विंडो 27 अप्रैल को बंद हो जाएगी.
NCHMCT JEE 2023 Application: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'एनसीएचएम जेईई (2023) के लिए आवेदन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्टर करें और आगे बढ़ें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 5: अपने भरे हुए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें.
एनसीएचएम जेईई-2023 परीक्षा 14 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जो सामान्य (UR) और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी से हैं, उन्हें 1000 रुपये का रजिस्ट्रेश शुल्क जमा करना होगा. जनरल-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. थर्ड जेंडर, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या विकलांग (PWd) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 450 रुपये है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें