scorecardresearch
 

Scholarship 2023: विदेश में पढ़ाई होगी आसान, जानें कैसे मिलेगी NOS स्कॉलरशिप?

National Overseas Scholarship Scheme 2023: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 (National Overseas Scholarship Scheme 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने जा रहा है.

Advertisement
X
National Overseas Scholarship scheme 2023 (फोटो - फ्रीपिक)
National Overseas Scholarship scheme 2023 (फोटो - फ्रीपिक)

NOS Scholarship 2023: विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना 2023 (National Overseas Scholarship Scheme 2023) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने जा रहा है. इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट nosmse.gov.in पर जाकर NOS 2023 स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

NOS Scholarship 2023: जानिए कब तक चलेंगे रजिस्ट्रेशन
इस स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य अनुसूचित जातियों, विमुक्त घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों, भूमिहीन खेतिहर मजदूरों और पारंपरिक कारीगरों की श्रेणी से संबंधित कम आय वाले छात्रों को विदेश से मास्टर डिग्री या पीएचडी कोर्स की हायर एजुकेशन के लिए सुविधा देना है. ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगे. योग्य छात्र आवेदन शुरू होने की तारीख से 45 दिन यानी 31 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

QS Rainking 2023 के टॉप विदेशी संस्थानों में मिलेगा दाखिला
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, साल 2023 के लिए लेटेस्ट क्यूएस रैंकिंग के अनुसार टॉप 500 रैंक वाले विदेशी संस्थानों/विश्वविद्यालयों में एडमिसन के बिना शर्त प्रस्ताव वाले उम्मीदवारों को ही चयन के पहले राउंड के दौरान स्कॉलरशिप के लिए चुना जाएगा. कुल 125 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिनमें से 115 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. वार्षिक पुरस्कारों का 30 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किया जाएगा. स्कॉलरशिप पाने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन जमा करने से पहले NOS (SC) 2023-24 के योजना दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. योजना दिशानिर्देश पोर्टल पर उपलब्ध हैं.

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
छात्रवृत्ति के पात्र होने के लिए योग्यता परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड लाने होंगे. पीएचडी के मामले में, योग्यता परीक्षा मास्टर डिग्री होगी और मास्टर डिग्री के लिए योग्यता परीक्षा बैचलर डिग्री होगी.

 

Advertisement
Advertisement