MHT CET 2023 Registration: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल, महाराष्ट्र ने एमएएच एलएलबी 5 साल (MAH LLB 5 years) 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 01 मार्च से शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 11 मार्च है.
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, मुंबई 2 अप्रैल को एलएलबी 5 साल के कोर्स के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित करेगा. ऑनलाइन आवेदन का तरीका और एप्लीकेशन फीस की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.
MHT CET 2023 How to Apply: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले महाराष्ट्र सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर,'MAH-LLB (5 Years) CET-2023 (Integrated Course) ForSSC & HSC qualified Candidates' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिसट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
आवेदन शुल्क
ओपन कैटेगरी, महाराष्ट्र राज्य के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार, आउट साइड महाराष्ट्र राज्य (ओएमएस) / सभी श्रेणियों से संबंधित अखिल भारतीय उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर प्रवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है.
वहीं महाराष्ट्र से संबंधित पिछड़ा वर्ग श्रेणियों [SC, ST, VJ/DT- NT (A), NT-1 (B), NT-2(C), NT-3(D), OBC और SBC] श्रेणियों से संबंधित डीटी-वीजे, एनटी 1, 2,3, ओबीसी और एसबीसी उम्मीदवारों के लिए केवल 31 मार्च 2024 तक वेलिड कास्ट सर्टिफिकेट और वेलिड नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट रखने वाले राज्य के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है.
बता दें कि महाराष्ट्र में एमएएच एलएलबी 5 साल कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 02 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा. यहां देखें जरूरी नोटिस-