MHT CET 2021 Exam Date: महाराष्ट्र राज्य के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने जानकारी दी कि राज्य में 12वीं के बाद प्राफेशनल कोर्सेज के लिए CET या सामान्य प्रवेश परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित कराई जा सकती है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि महामारी की स्थिति को देखते हुए कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं अभी शुरू नहीं होंगी. उन्होंने कहा, 'CET जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है."
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 4,084 कॉलेज शिक्षकों के पदों में से लगभग 1,200 को पहले ही भर दिया था, जिसकी सिफारिश एक उच्च-शिक्षा समिति ने की थी. हालांकि Covid-19 के कारण प्रक्रिया रुक गई थी मगर अब यह भर्ती जल्द ही फिर से शुरू होगी.
इसे भी क्लिक करें --- जिन देशों में ज्यादा वैक्सीन लगी है, क्या वहां कोरोना काबू में है?
उन्होंने भरोसा दिया कि सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में संविदा शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्राइवेट विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के समान वेतन देने की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. कॉलेजों में फिजिकल या ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में कॉलेज नहीं खुल सकते हैं और अभी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.