scorecardresearch
 

MHT CET 2020: MBA, BArch के लिए आज है रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट, यहां है डायरेक्‍ट लिंक

MHT CET MBA, B.Arch Registration 2020: B.Tech प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर और BPharma उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है. BHMCET, MCA, MPharma और MArch के लिए 23 दिसंबर तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे और ME/MTech कोर्सेज़ के लिए लास्‍ट डेट 24 दिसंबर है. 

Advertisement
X
MHT CET Registration 2020:
MHT CET Registration 2020:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी कोर्सेज़ के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 7 दिन बढ़ा दी गई है
  • तय समय के बाद कोई आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा

MHT CET MBA, B.Arch Registration 2020: कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट (CET) 2020 के तहत, MBA और BArch कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका है. इन कोर्सेज़ के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 20 दिसंबर है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. तय समय के बाद कोई आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले, स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने विभिन्न कोर्सेज़ के लिए CAP आवेदन की समय सीमा सात दिनों तक बढ़ा दी थी. महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह निर्णय छात्रों और अभिभावकों की मांगों के अनुसार एक समीक्षा बैठक में किया गया है. सामंत ने सोशल मीडिया पर कहा था,"विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के लिए छात्रों और अभिभावकों की मांग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन भरने की समय सीमा सात दिन बढ़ा दी जाए."

B.Tech प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर और BPharma उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है. इसके अलावा सभी कोर्सेज़ के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 7 दिन बढ़ा दी गई है जिसके बाद BHMCET, MCA, MPharma और MArch के लिए 23 दिसंबर तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे और ME/MTech कोर्सेज़ के लिए लास्‍ट डेट 24 दिसंबर है. 

Advertisement

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
​​​​​​आधिकारिक वेबसाइट पर अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement