scorecardresearch
 

JoSAA Counselling 2023: आज जारी होंगे जोसा काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

JoSAA Counselling Seat Allotment Result 2023: जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, उन्हें सीट अलॉटमेंट नोटिस के माध्यम से अलॉटेड सीट के बारे में सूचित किया जाएगा. जोसा उम्मीदवारों द्वारा लॉक किए गए विकल्पों पर विचार करने के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट तैयार करता है. 

Advertisement
X
JoSAA Counselling 2023
JoSAA Counselling 2023

JoSAA Counselling Seat Allotment Result 2023: ज्‍वाइंस सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JoSAA) आज 30 जून को जोसा राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट  2023 जारी करने जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने जोसा काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, उन्हें सीट अलॉटमेंट नोटिस के माध्यम से अलॉटेड सीट के बारे में सूचित किया जाएगा. जोसा उम्मीदवारों द्वारा लॉक किए गए विकल्पों पर विचार करने के बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट तैयार करता है. 

राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर वजिट कर अलॉटमेंट नोटिस चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन एप्‍लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा. जोसा काउंसलिंग शेड्यूल 2023 के अनुसार, सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.

JoSAA Counselling 2023: सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट के बाद क्‍या?
सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी होने के बाद, डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन और च्‍वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार फ्लोटिंग, फ्रीजिंग या स्लाइडिंग के विकल्पों का चयन करना होगा.

फ्लोटिंग: यदि उम्मीदवार अलॉटेड सीटों को स्वीकार करना चाहते हैं लेकिन अपग्रेड के लिए भी ओपन हैं तो वे इस विकल्प को चुनेंगे.
फ्रीजिंग: जो उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और काउंसलिंग के आगे के राउंड में भाग नहीं लेना चाहते हैं, वे इस विकल्प का चयन करेंगे.
स्लाइडिंग: जो उम्मीदवार अपने अलॉटमेंट की पुष्टि करना चाहते हैं, लेकिन हायर च्‍वाइस के कोर्स में एडमिशन के लिए भी तैयार हैं, वे इसे चुनेंगे.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें संबंधित संस्थानों में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. सफल डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही एडमिशन की पुष्टि की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement