JEECUP 2023 Registration: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 15 जून, 2023 को बंद हो जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक, JEECUP 2023 रजिस्ट्रेशन और आवेदन की पूरी प्रक्रिया यहां चेक कर सकते हैं.
बता दें कि सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300/- रुपये निर्धारित है. वहीं, SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200/- रुपये है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
JEECUP 2023: आवेदन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, UPJEE रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.
स्टेप 5: भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने पास सेव कर लें.
बता दें कि इससे पहले JEECUP परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून 2023 थी. बाद में इसे 15 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया था. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का यह आखिरी मौका है. किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें