JEE Mains 2023 Session 2 Registration Latest Update: जेईई मेन्स सेशन-2 की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवारों को अब सेशन-2 रजिस्ट्रेशन (NTA JEE Mains 2023 Session 2 Registration) शुरू होने का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंस (NTA) जल्द ही सेशन-2 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा लेकिन इसमें थोड़ा और वक्त लगने की उम्मीद है.
दरअसल, शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन लिंक 07 फरवरी को लाइव होना था लेकिन एप्लीकेशन शुरू होने में देरी हो रही है. इसकी वजह पेपर-2 का रिजल्ट हो सकती है! एनटीए फिलहाल जेईई मेन्स सेशन-1 के केवल पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया है, पेपर-2 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि पेपर-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद सेशन-2 यानी अप्रैल 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं.
एनटीए ने फिलहाल सेशन-2 रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें. रजिस्ट्रेशन शुरू होन के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.
JEE Main Session 2 Registration 2023: रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन सेशन 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन करें और अपना फॉर्म भर दें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
ये हैं जरूरी डेट्स
जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें