JEE Main Session 2 Admit Card @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले सप्ताह 21 जुलाई, 2022 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE Main सेशन 2 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. NTA द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2022 सेशन 2 के एडमिट कार्ड 17 जुलाई तक जारी होने की संभावना है. एडमिट कार्ड से पहले, NTA सेशन 2 एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप भी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा.
NTA सेशन 1 पेपर 2 के लिए JEE Main 2022 रिजल्ट भी जारी कर सकता है. जानकारी के अनुसार, NTA द्वारा JEE Main Paper 2 बी.आर्क और बी प्लानिंग रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किए जा सकते हैं. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बता दें कि JEE Main 2022 सेशन 1 का रिजल्ट पहले ही घोषित किया जा चुका है. पेपर 1 के लिए लगभग 8,72,432 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 7,69,589 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
रिजल्ट घोषित होने के बाद, NTA द्वारा सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी गई थी जिसे 12 जुलाई को बंद कर दिया गया. NTA अब पेपर 2 के रिजल्ट जारी करेगा. वे सभी उम्मीदवार जो पेपर 2 के लिए उपस्थित हुए हैं और जिन्होंने सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.