JEE Main 2024 Registration Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE Main 2024) सेशन-I के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. जो उम्मीदवार NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय संस्थानों में बीई और बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन पाना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, योग्य उम्मीदवार अब 04 दिसंबर तक जेईई मेन्स 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक ही थी. इसके बाद 6 से 8 दिसंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा.
जानिए कैसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक जेईई मेन 2024 वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'जेईई मेन रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सिस्टम-जनरेटेड पासवर्ड या अपने डिजिलॉकर या एबीसी लॉगिन आईडी का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्टेप 4: एक सिक्योरिटी कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 5: पर्सनल डिटेल्स भरकर लॉग इन करें, पेपर चुनें और पसंदीदा परीक्षा शहर चुनें.
स्टेप 6: अपनी शैक्षणिक योग्यताएं दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 7: डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्देशों के अनुसार एप्लीकेशन फीस जमा करें.
स्टेप 8: सभी डिटेल्स ठीक से क्रोस चेक करें.
स्टेप 9: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एनटीए जेईई मेन्स 2024 का जरूरी नोटिस-
कौन कर सकता है आवेदन?
जो उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सीएफटीआई में एडमिशन के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, उन्हें कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए या संबंधित बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में टॉप 20 प्रतिशत में होना चाहिए. एससी, एसटी उम्मीदवारों के मामले में, कक्षा 12 की परीक्षा में लगभग 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को कक्षा 12 की परीक्षा के प्रत्येक विषय में पास होना भी जरूरी है. उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
जेईई मेन रजिस्ट्रेश के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
इन मोड में होगा जेईई मेन एग्जाम
जेईई मेन 2024 सेशन-I एग्जाम कब होगा?
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2024 दो सेशन में आयोजित करेगा. पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल 2024 में होगा. परीक्षा का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 के बीच निर्धारित है जबकि दूसरा सेशन 1 से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. जेईई मेन 2024 सेशन-I का एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि परिणाम 12 फरवरी 2024 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.