JEE Main 2023 Session 2 Registration: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2023 के दूसरे सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी हो रही है. जेईई मेन 2023 अधिसूचना में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कहा था कि जेईई मेन्स सेशन-2 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी लेकिन अभी तक एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. एप्लीकेशन विंडो कब खुलेगी इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
दरअसल, एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन्स सेशन-2 के ऑनलाइन आवेदन 07 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च 2023 रात 09 बजे तक होने थे. एग्जाम सिटी और इंटीमेशन स्लिप मार्च के तीसरे सप्ताह में जारी होनी है. वहीं 06 से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाले जेईई मेन्स सेशन-2 के एडमिट कार्ड मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे.
जेईई मेन्स 2023 रैंक कब जारी होगी?
नए उम्मीदवार और पहले सेशन में जेईई मेन्स दे चुके उम्मीदवार सेशन-2 में उपस्थित हो सकते हैं. सेशन 2 के रिजल्ट के बाद जेईई मेन्स अखिल भारतीय रैंक (JEE Mains AIR Ranks) जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार सेशन 1 और 2 दोनों सेशन में उपस्थित होंगे, उनके दो अंकों में से सर्वश्रेष्ठ को रैंकिंग के लिए माना जाएगा.
जेईई मेन्स सेशन-2 एग्जाम डेट्स
जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा अस्थायी रूप से 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल के लिए निर्धारित हैं. इन परीक्षा तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगर भविष्य में परीक्षा तारीखों में बदलाव किया जाता है तो उसकी जानकारी एनटीए जेईई मेन्स की वेबसाइट पर उचित समय पहले दे दी जाएगी.
बता दें कि जेईई मेन्स 2023 सेशन-1 का रिजल्ट 07 फरवरी 2023 को जारी किया गया था. पेपर I (B.E/B.Tech) में सेशन 1 में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. सभी टॉप 20 कैंडिडेट्स लड़के हैं. NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कुल 2,56,686 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,43,928 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं. पेपर 1 (B.E./B.Tech.) के लिए देश भर में उपस्थिति 95.80% रही है.