JEE Advanced 2022 Registration: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज लास्ट डेट है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने 08 अगस्त, 2022 को JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर आज ही रजिस्ट्रेशन पूरा कर दें. रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे मौजूद है.
JEE Advanced 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉग-इन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर 'जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन पोर्टल' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: अपना जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: सब्मिट पर क्लिक करें और भरे हुए फॉर्म की कॉपी अपने पास सेव कर लें.
JEE Advanced 2022: ये हैं जरूरी डेट्स
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट: 08 अगस्त, 2022
रजिस्ट्रेशन की लास्ट तिथि: 11 अगस्त, 2022
फीस जमा करने की लास्ट डेट: 12 अगस्त, 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की डेट: 23 अगस्त से 28 अगस्त, 2022
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की डेट: 28 अगस्त, 2022
IIT बॉम्बे 28 अगस्त को IIT JEE एडवांस्ड 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो पेपर और शिफ्ट में विभाजित होगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगा. प्रश्न पत्र 3 घंटे की अवधि के दो सेक्शंस में बंटा होगा. विस्तृत जानकारी उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें