scorecardresearch
 

IIT JEE 2024: जारी हुई जेईई एडवांस्ड की रिस्पोंस शीट, जानें कब आएगा रिजल्ट

IIT JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड की रिसपोंस शीट जारी कर दी है. उम्मीदवारों को अपनी प्रोविजनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement
X
JEE Advanced Response Sheet 2024
JEE Advanced Response Sheet 2024

IIT JEE Advanced 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्टनोलॉजी (IIT), मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम की रिस्पोंस शीट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार आईआईटी जेईई एडवांस्ड एग्जाम में बैठे थे, वे जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी रिस्पोंस शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिस्पोंस शीट देखकर आपत्ति दर्ज करने में मदद मिलेगी.  रिस्पोंस शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: JEE Advanced Paper Analysis: आसान रही गणित, केमिस्ट्री-फिजिक्स में उलझे, ऐसे रहा जेईई एडवांस्ड का पेपर

How to Download JEE Advanced Response sheet: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर एक्टिव लिंक 'JEE Advanced Response Sheet 2024' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिस्पोंस शीट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

जेईई एडवांस्ड रिस्पोंस शीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

यह भी पढ़ें: JEE एग्जाम में नहीं क्लियर कर पाए IIT की कटऑफ? इंजीनियरिंग के ये कॉलेज भी हैं बेस्ट

Advertisement

जेईई एडवांस्ड 2024: जरूरी तारीखें यहां देखें
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2024 की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी: 2 जून, 2024
आपत्ति दर्ज करने की अवधि: 2 जून, 2024 - 3 जून, 2024 (शाम 5 बजे तक)
अंतिम उत्तर कुंजी जारी: 9 जून, 2024
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की रिलीज डेट: 9 जून, 2024

आईआईटी मद्रास, प्रोविजनल आंसर-की जारी करके आपत्ति दर्ज करने का मौका देगा. पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाएगी. प्राप्त आपत्ति का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. बता दें कि इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2024 एग्जाम 26 मई को देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों आयोजित किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement