GATE 2025 Exam Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की डेट जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार, 2025 का गेट एग्जाम फरवरी के महीने में 1, 2, 15 और 16, 2025 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह और दोपहर को होगी.
अगस्त में शुरू हो सकते हैं गेट के आवेदन
GATE 2025 के लिए आवेदन पोर्टल अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में खुलने की उम्मीद है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/index.html पर नजर बनाए रखें.
गेट 2025 एग्जाम डेट यहां देखें
दरअसल, GATE का आयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और सात IITs-IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) - GATE, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित किया जाता है.
GATE Exam Pattern: कैसा होगा एग्जाम?
GATE 2025 एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा और इसमें 30 टेस्ट पेपर होंगे, जो सभी अंग्रेजी में होंगे. उम्मीदवार अनुमत संयोजनों में से एक या दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होने का विकल्प चुन सकते हैं. GATE स्कोर परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वेलिड रहता है.
बता दें कि GATE स्कोर को शिक्षा मंत्रालय (MoE) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा, कुछ कॉलेज और संस्थान MoE छात्रवृत्ति के बिना पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए GATE स्कोर पर विचार करते हैं. कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) भी भर्ती के लिए GATE स्कोर का उपयोग करते हैं.