IIM Ahmedabad MBA Admission: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद ने 2 साल का ऑनलाइन एमबीए डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया है. ये डिग्री प्रोग्राम आईआईएम कैंपस में और ऑनलाइन इंटरैक्टिव सेशंस के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. ये स्पेशल ऑनलाइन एमबीए डिग्री प्रोग्राम ख़ासतौर से प्रोफेशनल और उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया है.
10 मई तक चलेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
IIMA द्वारा लॉन्च किए गए हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रवेश 2 फरवरी से शुरू हो चुके है. जो प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें 10 मई, 2024 तक आवेदन पत्र भरना होगा. दो वर्षीय ऑनलाइन डिग्री एमबीए प्रोग्राम की घोषणा करते हुए, आईआईएम अहमदाबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर भरत भास्कर ने कहा, आईआईएमए विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करता है. अब हम ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं. डिग्री प्रोग्राम के जरिये प्रवेश लेने वाले लव करियर में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करेंगे.
कौन ले सकता है एडमिशन?
ऑनलाइन एमबीए डिग्री प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार के पास इस क्षेत्र में 3 साल का अनुभव आवश्यक होगा. आईआईएमए प्रवेश परीक्षा (आईएटी)/सीएटी/जीमैट/जीआरई) के ज़रिये और व्यक्तिगत इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा.
80% पढ़ाई होगी ऑनलाइन, जानें कितनी होगी फीस
आईआईएम अहमदाबाद के डायरेक्टर प्रोफेसर भरत भास्कर ने कहा, 'जो लोग अपनी नौकरी छोड़कर 2 साल का फुल टाइम कोर्स नहीं कर सकते, वे इस तरह के ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के माध्यम से आसानी से प्रवेश लेकर डिग्री प्राप्त कर सकेंगे.' उन्होंने बताया कि इस डिग्री प्रोग्राम की फीस 20 लाख रुपये होगी. इस कोर्स में 80 फीसदी पढ़ाई ऑनलाइन जबकि 20 फीसदी पढ़ाई ऑफलाइन मोड में कैंपस में होगी.
इस कोर्स की फीस किश्तों में चुकाने का ऑप्शन दिया जाएगा. एडमिशन लेने पर 2 लाख रुपये और उसके बाद हर किस्त में 3 लाख रुपये फिस चुकानी रहेगी. ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम एक हाइब्रिड प्रोग्राम होगा, जिसमें आईआईएम परिसर में सेशन्स और ऑनलाइन इंटरैक्टिव सेशंस शामिल होंगे. कार्यक्रम को पांच अलग-अलग ऑन-कैंपस मॉड्यूल के माध्यम से पढ़ाया जाएगा, जो मुख्य रूप से केस स्टडीज पर आधारित होंगे.