IGNOU July Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जुलाई 2022 सेशन में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब 10 अक्टूबर, 2022 तक ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL), डिस्टेंट लर्निंग और ऑनलाइन ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले, IGNOU July 2022 सेशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
IGNOU द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित कोर्सेज़ को छोड़कर PG और UG ऑनलाइन कोर्सेज़ और ODL मोड के लिए नए एडमिशन की लास्ट डेट 10 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.' उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना आवेदन पूरा करें.
IGNOU July Admission 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'नए रजिस्ट्रेशन' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और 'रजिस्टर' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अपने फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 6: भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समय उम्मीदवारों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण, शैक्षिक योग्यता, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट, और BPL सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होंगी. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें